23.7.21

पन्नालाल जी सोलंकी दर्जी झाबुआ का फेमिली ट्री


इस वंशावली के निर्माण मे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी उपयोग मे लाई गई है फिर भी वंशावली त्रुटिविहीन हो ,ऐसा प्रयास किया गया है|
*वंशावली मे शीर्ष पुरुष के पुत्र और पुत्री के वंशज शामिल किए जाते हैं|
*जन्म और मृत्यु दिनांक मे कुछ गलत हो तो सूचित करें|
*पीढ़ी बताने वाले अंक नाम के पहिले यानि शुरू मे लिखे गए हैं|
*जिस पुरुष की पत्नि का उल्लेख नहीं है ,आप जानते हों तो जरूर बतावें|
*सभी नाम लिंक रूप मे हैं ,लिंक खोलकर उस व्यक्ति की पूरी फाईल देख सकते हैं|

My You Tube Channel address :



1. पन्नालाल सोलंकी दर्जी झाबुआ b. 1911; d. 1981
└ +मेना बेन -पन्नालाल सोलंकी दर्जी झाबुआ


2. शांतिलाल जी सोलंकी दर्जी झाबुआ b. 1937; d. 2004
└ +कांता बेन-शांतिलाल जी सोलंकी झाबुआ b. 25 फरवरी, 1940


3. मुकेश सोलंकी दर्जी झाबुआ ---8963953978 b. 4 अप्रैल, 1963
└ +टीना बेन पिता कन्हैयालाल सोलंकी दर्जी बांडीबार गुजरात b. 1962
4. भावेश सोलंकी दर्जी झाबुआ
└ +भावना पिता मानसिंग चावड़ा दर्जी रतलाम


4. हितेश सोलंकी दर्जी झाबुआ





3. राकेश सोलंकी दर्जी झाबुआ--9977843402 b. 24 जुलाई, 1977, jhabua, bharat





└ +ऊषा बाई राठौर -राकेश सोलंकी दर्जी झाबुआ * b. 4 मार्च, 1983, Shamgarh, Mandsaur, Madhya Pradesh, India


4. यश सोलंकी दर्जी झाबुआ b. 30 जून, 2004


4. मनीष सोलंकी दर्जी झाबुआ b. 19 मई, 2013
3. भावना -दिलीप रत्ती लाल दर्जी अडादरा गुजरात b. 1980
3. रेखा बेन -महेश पिता कांतिलाल चौहान दर्जी दाहोद-----8866382203
└ +महेश चौहान दर्जी दाहोद
2. मन्नालाल सोलंकी दर्जी झाबुआ
└ +मेना बेन-मन्नालाल सोलंकी दर्जी झाबुआ
3. जगदीश सोलंकी दर्जी झाबुआ
└ +ऊषा बाई पिता-----दर्जी मूंदी निमाड
4. वैशाली पिता जगदीश सोलंकी दर्जी झाबुआ
4. umesh solanki darji jhabua
4. उमेश पिता जगदीश सोलंकी दर्जी झाबुआ
4. विक्की सोलंकी दर्जी झाबुआ
3. दिलीप-मन्नालाल सोलंकी दर्जी झाबुआ
└ +अनीता-दिलीप सोलंकी दर्जी झाबुआ
3. अनीता बेन पिता मन्नालाल दर्जी दाहोद
2. कांतिलाल सोलंकी दर्जी झाबुआ
└ +गुलाब बेन -कांतिलाल सोलंकी दर्जी झाबुआ
3. राजेंद्र सोलंकी दर्जी झाबुआ


नोट-वंशवृक्ष मे कई लोगों की पूरी जन्मतिथि नहीं है|संशोधन के लिए सहयोग करें|
बच्चों के नाम जोड़ने के लिए उनके फोटो और जन्मतिथि चाहिए|
लड़के या लड़की की शादी हो गई हो तो उनके जोड़े का फोटो और शादी की तिथि चाहिए|
मेरे वाटसप नंबर 9926524852 पर जानकारी भेजें|

मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ-शिवमंगल सिंह 'सुमन

सरहदें बुला रहीं.- डॉ॰दयाराम आलोक

हम पंछी उन्मुक्त गगन के-शिवमंगल सिंह 'सुमन'

सूरदास के पद

रात और प्रभात.-डॉ॰दयाराम आलोक

घाघ कवि के दोहे -घाघ

मुझको भी राधा बना ले नंदलाल - बालकवि बैरागी

बादल राग -सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

आओ आज करें अभिनंदन.- डॉ॰दयाराम आलोक

प्रेयसी-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

साँसो का हिसाब -शिव मंगल सिंग 'सुमन"

राम की शक्ति पूजा -सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

गांधी के अमृत वचन हमें अब याद नहीं - डॉ॰दयाराम आलोक

बिहारी कवि के दोहे

रात और प्रभात.-डॉ॰दयाराम आलोक

कबीर की साखियाँ - कबीर

सरहदें बुला रहीं.- डॉ॰दयाराम आलोक

बीती विभावरी जाग री! jai shankar prasad

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती

उन्हें मनाने दो दीवाली-- डॉ॰दयाराम आलोक

रश्मिरथी - रामधारी सिंह दिनकर

सुदामा चरित - नरोत्तम दास

यह वासंती शाम -डॉ.आलोक

तुमने मेरी चिर साधों को झंकृत और साकार किया है.- डॉ॰दयाराम आलोक

स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से ,गोपालदास "नीरज"

गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ मे बालकों को पुरुष्कार वितरण

कुलदेवी का महत्व और जानकारी

किडनी फेल (गुर्दे खराब ) की रामबाण औषधि

किडनी फेल रोगी का डाईट चार्ट और इलाज

प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि

सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि

हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला

डॉ.दयाराम आलोक का जीवन परिचय

कोई टिप्पणी नहीं: