}

12.9.21

दर्जी समाज के गोत्र व कुलदेवी


                                       राठोड़ कुल की कुलदेवी माँ नागणेची,नगाणा धाम ,राजस्थान 

कुलदेवता / कुलदेवी*
कुलदेवता या कुलदेवी का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है । इनकी पूजा आदिकाल से चलती आ रही है इनके आशिर्वाद के बिना कोई भी शुभ कार्य नही होता है यही वो देव या देवी है जो कुल की रक्षा के लिए हमेशा सुरक्षा घेरा बनाये रखती है । आपकी पूजा पाठ व्रत कथा जो भी आप धार्मिक कार्य करते है उनको वो आपके इष्ट तक पहुचाती है । इनकी कृपा  से ही कुल वंश की प्रगति होती है । लेकिन आज के आधुनिक युग में लोगो को ये ही नही पता की हमारे कुलदेव या देवी कोन है । जिसका परिणाम हम आज भुगत रहे हैं ।क्योकि पता ही नही चल रहा की इतनी मुसीबते आ क्यों रही  है । आपने देखा होगा बहुत से ऐसे लोग भी है जो बहुत पूजा पाठ करते है बहुत धार्मिक है फिर भी उसके परिवार में सुख शांति नही । 


बेटा बेरोजगार होता है बहुत पड़ने लिखने के बाद भी पिता पुत्र में लड़ाई होती रहती है जो धन आता है घर मे पता ही नही चलता कोनसे रास्ते निकल जाता है । शादी नही होती शादी किसी तरह हो गई तो संतान नही होती । ये संकेत है की आपके कुलदेव या देवी आपसे रुष्ट है आपके ऊपर से सुरक्षा चक्र हट चूका है जिसके कारन नकारात्मक शक्तिया आप पर हावी हो जाती है । फिर चाहे आप कितना पूजा पाठ करवा लो कोइ लाभ नही होगा । लेकिन आधुनिक लोग इन बातो को नही मानते । आँखे बन्द कर लेने से रात नही हो जाती सत्य सत्य ही रहेगा जो हमारे बुजुर्ग लोग कह गए वो सत्य है भले ही वो आप सबकी तरह अग्रेजी स्कूल में ना पढ़े हो लेकिन समझ उनमे आपसे ज्यादा थी ।उनके जैसे संस्कार आज के बच्चों में नही मिलेगे । इसलिए आपसे निवेदन है अपने कुलदेव या देवी का पता लगाओ और उनकी शरण में जाओ अपनी भूल की क्षमा मागो ।
   निम्न लेख मे दर्जी कुल की प्रमुख गोत्र और उनकी कुलदेवी के बारे मे बताया गया है|





कोई टिप्पणी नहीं: