राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी नगर मे
बाँडया बाग बालाजी मंदिर के लिए
समाजसेवी डॉ . दयाराम जी आलोक द्वारा
10 सिमेन्ट की बेंचें समर्पित
धार्मिक,आध्यात्मिक संस्थानों मे दर्शनार्थियों के लिए सिमेन्ट की बैंचों की व्यवस्था करना महान पुण्य का कार्य है। दान की भावना को साकार करते हुए डॉ. दयाराम जी आलोक मध्य प्रदेश और राजस्थान के चयनित मुक्ति धाम और मंदिरों के लिए नकद दान के साथ ही सैंकड़ों सीमेंट की बेंचें भेंट करने के अनुष्ठान को गतिमान रखे हुए हैंहमारे पड़ोसी श्री राम गोपाल जी धनोतिया ने सुझाव रखा कि भवानी मंडी का बाँडया बाग एक लोकप्रिय धर्मस्थल है | संस्थान के प्रबंधक महेश जी झाँवर से परिचय करवाया | दस सिमेन्ट की बेंच समर्पित करने पर विमर्श होने के बाद दान पट्टिका बनवाई गई जिसे महेश जी झाँवर शामगढ़ आकर ले गए और मंदिर मे स्थापित किया। डॉ . अनिल कुमार राठौर ,दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ के माध्यम से 10 सिमेन्ट बेंचें बालाजी मंदिर और शनि मंदिर मे भिजवाकर लगवा दी गईं | अब दोनों धर्म स्थलों की बैठक व्यवस्था पर्याप्त हो गई है। लगाओ बाँडया बाग के बालाजी भगवान का जयकारा !
भवानीमंडी स्थित बांडिया बाग
बालाजी के मंदिर और
शनिदेव मंदिर हेतु
समाजसेवी
डॉ.दयाराम आलोक शामगढ़ द्वारा
31 हजार की बेचें भेंट
shilalekh fixed at bandya baag
भवानी मंडी, दिल्ली मुंबई रेलमार्ग पर स्तिथि एक प्रमुख व्यापारिक नगर है, जिसकी स्थापना झालावाड़ के राजा भवानी सिंह जी द्वारा करवाई गई, पूर्व में ये नगर तिजारत मंडी के नाम से जाना जाता था, परन्तु कालांतर में इसका नाम बदल कर भवानी मंडी किया गया। ये नगर भारत में संतरे कि प्रमुख मंडियों में दूसरे स्थान पर आता है। यहां कृषि उपज मंडी भी है जहां आसपास के क्षेत्र के किसान अपनी उपज बेचने आते हैं। ये नगर डग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।बंड्या बाग नगर की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के लिए आदर्श स्थान है| यहाँ आये दिन पार्टियां आयोजित होती हैं रहती हैं|
लोकेशन-
near by pass road state highway 19A, Bhawani Mandi, Rajasthan 326502, India
गंगाराम जी चौहान भवानी मंडी
राम गोपालजी धनोतिया शामगढ़ की प्रेरणा
मुकेशजी झंवर भवानी मंडी संस्थान प्रबन्धक हैं.
डॉ.अनिल कुमार दामोदर 98267-95656 s/o डॉ.दयाराम जी आलोक 99265-24852, दामोदर पथरी अस्पताल शामगढ़ 98267-95656 द्वारा बांडया बाग बालाजी मंदिर भवानी मंडी हेतु दान सम्पन्न
-------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें