अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ के बेनर तले आयोजित
दामोदर दर्जी समाज (darji samaj)का
प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन
१३ अप्रेल २०१०,मंगलवार
स्थान:दिवाकर पेलेस,गरोठ रोड ,बोलिया (गरोठ-मन्द्सौर)म.प.
--------------------------------------------
सम्मेलन कार्यक्रम विवरण
------------------------------------------------
गणपति स्थापना: ८ बजे
स्वल्पाहार : poha ,jalebi ८ बजे से १० बजे
चाय: प्रात: ८ बजे से सम्मेलन समापन तक
भोजन:१० बजे से सम्मेलन समापन तक
बोलियां: प्रात: १० से ११-३० तक
चल समारोह १२ बजे से १-३०
वर-वधू स्टेज कार्यक्रम:२ से २-३० बजे
आशीर्वाद समारोह २-३० से ३ बजे
पाणिग्रहण: ३ से ४-३०
बिदाई- ५ बजे सांय
--------------------------------------------
सम्मेलन की मुख्य कार्यकारिणी समिति
सम्मेलन के आयोजक,
अध्यक्ष एवं वित्त पोषक-
डॉ. दयाराम आलोक
मो. ९९२६५-२४८५२
शामगढ़
महासचिव:
श्री रमेश चन्द्र राठौर, ९९२६४-२६४९९
शामगढ़
डॉ.अनिल कुमार दामोदर
मो. ९८२६७-९५६५६
दामोदर पथरी चिकित्सालय
शामगढ़, म॰प्र॰
महा प्रबंधक:
श्री सुरेशचन्द्र पंवार,
९४१४५-६८०६४
डग (झालावाड-राजस्थान)
निर्देशक:
श्री विनोदकुमार चौहान,सब इंजीनियर ९४०७१-०४०६०
झाबुआ(म.प्र.)
उप कोषाध्यक्ष-
श्री राधेशाम राठोर,९४१४५-९८७२६
अपना ट्रेडर्स,भवानीमंडी(राज.)
मंच संचालन:
श्री राम गोपाल मकवाना,
रामपुरा
श्री भंवरलाल चौहान संजीत
भोजनशाला प्रबन्धक:
श्री राजेन्द्र कुमार राठोर राही,बोलिया
सम्मेलन में १०००/-रू. से ज्यादा की बोलियां
दामोदर ध्वजा की बोली ३५०० रुपये
श्री रमेशचंद्र राठौर शामगढ
धोली कलश प्रथम ३५०० रू.
श्री रघुनाथ भावसार , बोलिया
धोली कलश द्वीतीय २२५०/- रू;
श्री राधेशामजी लाईनमेन पावटी वाले ,शामगढ
सम्मेलन में १०००/- रू. से अधिक का सहयोग देने वाले सज्जनों की नामावली-
५००१/-रू. डॉ. लक्ष्मी नारायण अलौकिक
मित्रलिपि संस्थान,शामगढ
सम्मेलन की चाय व्यवस्था हेतु
२१००/- रू. श्री विनोदकुमार चौहान,
सब इंजीनियर,झाबुआ
99260-39434
२१००/-रू. गुप्तदान महादान
११५१/- रू. श्री कृपालसिन्हजी पडिहार दांता का खेडा
११११/- रू.श्री मांगीलालजी-मेघराजजी पंवार बोलिया
११११ रू. श्री अमरचन्दजी राठौर "पानवाला"बोलिया
११०१ रू. श्री रमेशचंद्रजी मकवाना , कोटा (राज)
१००१ रू.श्री नन्दरामजी सोलंकी गरोठ
१००१/- रू. देशभक्त इलेक्ट्रोनिक्स एवं देशभक्त सिलाई मशीन कम्पनी शामगढ
जल-व्यवस्था हेतु
१००१ रू. श्री गौरी सिलाई मशीन: प्रो.श्री विष्णुजी राठौर,शामगढ
जल व्यवस्था हेतु
१००१ रू. श्री संतोषजी सिसोदिया,मेलखेडा
१००१/- रू. श्री गोर्धनलालजी पंवार दोहनिया (रामगन्जमंडी)
१००१ रू.श्री बालमुकन्दजी बाघेला,डग(राज.)
१००१ /- रू. श्री राधेशामजी चौहान शामगढ (पावटी वाले)
१००१/- रू. डॉ.कैलाशजी चौहान,जग्गाखेडी (मन्द्सौर)
Gayatri Shakti Peeth Shamgarh Video
Apurva Vineet marrriage reception programme
Ritika Rathore in Damodar Mahila Sangeet
Darji Mass Marriage programme shamgarh -Video
दर्जी सामूहिक विवाह सम्मेलन ,शामगढ़ -Video clip
2 टिप्पणियां:
१३,अप्रेल २०१० के दिन बोलिया डा.आलोकजी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। वैसे दर्जी समाज के सभी सज्जनों को मालूम है कि मन्द्सौर जिले का प्रथम सामूहिक विवाह साम्मेलन सन १९८१ में डा.आलोकजी ने रामपुरा नगर में आयोजित किया था। मन्द्सौर जिले में इसके पहिले किसी भी समाज ने सा.वि.सम्मेलन नहीं किया था। याने सम्मेलन की नींव डा. साब ने डाली। घर की शादी में बमुश्किल १००-२०० दर्जी बंधु शामिल होते हैं जबकि सम्मेलन की शादियों में सैंकडों नहीं हजारों के संख्या में दर्जी बंधु शरीक होकर एक तरह से समाज का मेला लग जाता है।
अब तो मान्यता ये हो गई है कि जो हजारों दर्जी बंधुओं को एक साथ देखकर घबरा जाता हो वही १००-२०० दर्जी बंधुओं को बुलाकर घर की शादी का आयोजन करता है।
हां, मैने जब इस नि:शुल्क सम्मेलन में सहयोग राशि देने वालों की लिस्ट देखी तो ताज्जुब हुआ कि समाज की कई बडी हस्तियों के नाम इसमें नहीं हैं । यह अच्छी बात नहीं है। आप जिस समाज के अंग हैं उसमें होने वाले ऐसे नि:शुल्क आयोजनों में आपकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये।
हमारे पाटीदार समाज में होने वाले कई सम्मेलनों में मेरी उपस्थिति रही है।बडे शानदार आयोजन होते हैं। लेकिन दामोदर दर्जी समाज के सम्मेलन की व्यवस्थओं को जिस अनोखे ढंग से डा आलोकजी और उनकी टीम ने कार्यान्वित किया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए थोडी है।सभी प्रबंध सराहनीय रहे।
एक टिप्पणी भेजें