दामोदर दर्जी समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन २३ फ़रवरी २०१४
अखिल भारतीय दमोदर दर्जी महासंघ के तत्वावधान में दर्जी समाज का ८ वां सामूहिक विवाह सम्मलेन शामगढ़ नगर में दिनांक २३ फरवरी २०१४ को आयोजित होगा| यह जानकारी महासंघ के संचालक डॉ.आलोक ने एक प्रेस रिलीज में दी| सम्मलेन में अभी तक 19 जोड़े पंजीकृत हो चुके हैं| अब पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी गई है याने और ज्यादा जोड़े नहीं लिए जाएंगे|
प्रति पक्ष विवाह पंजीयन हेतु ११००० रूपये बतौर पेशगी लिए गए हैं| सम्मलेन संपन्न होने के बाद खर्चे का हिसाब लगाकर बचत राशि एक माह में सभी विवाह पक्षों को बराबर बराबर वापस कर दी जावेगी|
सामूहिक विवाह सम्मलेन की समिति का गठन कर लिया गया है| विवरण निम्न प्रकार है-
डॉ.दयाराम आलोक ,संचालक :अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ
अध्यक्ष-सुश्री मायादेवी राठौर , संचालक : मित्र लिपि संस्थान ,शामगढ़
अध्यक्ष-सुश्री मायादेवी राठौर , संचालक : मित्र लिपि संस्थान ,शामगढ़
उपाध्यक्ष मंडल : सर्व श्री राधेशामजी चौहान लाईन मेंन शामगढ़,कलावती-राज्रेंद्रजी चौहान शामगढ़, वर्दी चंद जी सोलंकी बरडीया इस्त मुरार ,घनशामजी राठौर मिटन खेड़ी ,राधेशामजी राठौर भवानी मंडी ,डॉ.कैलाश चंद्रजी चौहान जग्गाखेड़ी ,रमेशचंद्रजी परमार चंद्वासा ,रामचंद्र देश भक्त शामगढ़
प्रबंधक मंडल: सर्व श्री मांगीलालजी राठौर कुम्भ कोट , श्वानभक्त जितमलजी राठौर शामगढ़,गोपाल कृष्णजी मकवाना रामपुरा , जीतेंद्र जी पंवार डग , कारूलाल जी राठौर मिटन खेड़ी ,गोपालजी सोलंकी (अमिताभ) भेन्सोदा मंडी ,गंगारामजी चौहान भवानी मंडी ,विनोदजी चौहान इंजीनीयर ,झाबुआ ,भंवरलाल जी चौहान संजीत ,घनशामजी चौहान हतुनिया,डॉ.कमलेशजी जादव कुंतल खेड़ी ,फूलचंदजी राठौर झालरा पाटन
----------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें