17.2.20

राठौड़ वंश की कुलदेवी : श्री नागणेचियां माता :


राजस्थान के राठौड़ राजवंश की कुलदेवी चक्रेश्वरी, राठेश्वरी, नागणेची या नागणेचिया के नाम से प्रसिद्ध है । नागणेचिया माता का मन्दिर राजस्थान में बाड़मेर की पचभदरा तहसील नागाणा गांव में स्थित है।
यह मन्दिर जोधपुर से लगभग 96 किमी. की दूरी पर है। प्राचीन ख्यातों और इतिहास ग्रंथों के अनुसार मारवाड़ के राठौड़ राज्य के संस्थापक राव सिन्हा के पौत्र राव धूहड़ (विक्रम संवत 1349-1366) ने यहाँ माँ नागाणा के प्रकट स्थल पे मंदिर निर्माण करवाय था।
राठौड़ वंश की कुलदेवी : श्री नागणेचियां माता :
देश के मध्यकालीन इतिहाश में राजपूतो की बड़ी भूमिका रही है। राजपूतो के विभिन कुलो द्वारा विभिन देवियाँ कुलदेविया के रूप में पूजित है। राजपूतो में राठौड़ को न्यारा ही गौरव प्राप्त है शूरवीरता के उन्होंने जो आयाम प्रस्तुत किये, वे देश में ही नहीं दुनिया भर में मिसाल बने। इसीलिए उनका स्थायी विशेक्षण “रणबंका ” बना।
इन रणबंका राठौड़ो की कुलदेवी ” नागणेची ” है। देवी का ये ” नागणेची ” स्वरुप लौकिक है। ‘नागाणा ‘ शब्द के साथ ‘ ची ‘ प्रत्यय लगकर ‘ नागणेची ‘ शब्द बनता है , किन्तु बोलने की सुविधा के कारण ‘ नागणेची ‘ हो गया। ‘ ची ‘ प्रत्यय ‘ का ‘ का अर्थ देता है।
अत : ‘ नागणेची ‘ शब्द का अर्थ हुआ – ‘ नागाणा की ‘ . इस प्रकार राठोड़ो की इस कुलदेवी का नाम स्थान के साथ जुडा हुआ है। इसीलिए ‘ नागणेची ‘ को ‘ नागाणा री राय ‘ ( नागाणा की अधिष्ठात्री देवी ) भी कहते है। वैसे राठौड़ो की कुलदेवी होने के कारण ‘ नागणेची ‘ ‘राटेश्वरी ‘ भी कहलाती है।
नागाणा एक गाँव है जो वर्तमान में राजस्थान प्रदेश के बाड़मेर जिले में आया हुआ है एक कहावत प्रसिद्ध है ‘ नागाणा री राय , करै बैल नै गाय ‘। यह कहावत प्रसंग विशेष के कारण बानी। प्रसंग यह है कि एक चोर कहीं से बैल चुरा कर भागा। पता पड़ते ही लोग उसका पीछा करने लगे। भय के मारे वह चोर नागाणा के नागणेची मंदिर में जा पंहुचा और देवी से रक्षा की गुहार करने लगा कि वह कृपा करे , फिर कभी वह चोरी का कृत्य नहीं करेगा।
अपनी शरण में आये उस चोर पर नागणेची ने कृपा की। जब पीछा करने वाले वहां पहुंचे तो उन्हें देवी – कृपा से बैलो के स्थान पर गाये दिखी। उन्होंने सोचा कि चोर कहीं और भागा है और वे वहां से चले गए। इस प्रकार चोर की रक्षा हो गई।
राठौड़ राजवंश की कुलदेवी नागाणा राय
कुलदेवी ‘नागणेची ‘ का पूर्व नाम ‘ चकेश्वरी ‘ रहा है। राठौड भी मारवाड़ में आने से पूर्व ‘राष्टकूट ‘ रहे है कन्नौज का राज्य अपने अधिकार से निकल जाने के बाद जयचंद के वंशज राव सीहा मारवाड़ की ओर यहां अपना राज्य स्थापित करने के लिए प्रयास करने लगे। उन्होंने पाली पर अधिकार किया। उनके पश्चात् उनके पुत्र राव आस्थान ने खेड़ विजित किया।
आस्थान के पुत्र राव धुहड़ ने बाड़मेर के पचपदरा परगने के गाँव नागाणा में अपने वंश की कुलदेवी को प्रतिष्ठापित किया। आज बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील का स्थान धार्मिक आस्था के कारण प्रसिद्धि प्राप्त है। यहा प्राकृतिक मनमोहक स्वरुप की छठा देखते ही बनती है।
पहाड़ो की ओट में मरुस्थल के अचल में,सुखी झाड़ियों के मध्य स्थित राव धूहड़जी का बनाया हुआ श्रद्धा का एक प्रमुख केन्द्र है। यहां पर स्थापित माता की मूर्ति का आज तक राठौड़ वंश अपनी कुलदेवी के रूप में पूजा – अर्चना करता आया है।







9.2.20

दर्जी वंशावली लिंक्स /darji samaj ki vanshavaliyan ki links


भेरूलाल जी पंवार दर्जी मोगरा की वंशावली 9 पीढ़ी (कालुरामजी मोगरा , रामलाल जी ,देवीलाल जी ,गोरधन लुका ,जगन्नाथ जी ,बालमुकंद जी ,मोहनलाल जी शामगढ़,मथुरालालजी बरड़िया अमरा)


 गणेशराम जी परमार दसोरिया की वंशावली 9 पीढ़ी(कचरुजी,धूराजी ,माधूजी दसोरिया ,देवीलाल खारखेड़ा,मांगीलाल शामगढ़ ,बालाराम बोलिया ,शंकरजी बनी ,


*स्व.रामलालजी राठौर घसोई की वंशावली 11 पीढ़ी ( रामचन्द्र प्रतापपुरा,नवलजी ,नंदरामजी बनी,पूरालालजी शामगढ़,हीराजी,पूराजी,उदेरामजी सुवासरा,घासीरामजी घटोत,शंकरजी,गणपतजी उमरिया राज.शंकरजी धुआंखेड़ी)

*स्व॰कालूराम जी पँवार मोगरा,राजस्थान की वंशावली 7 पीढ़ी (कालुरामजी,जगन्नाथजी शामगढ़,मथुरालालजी बरडिया अमरा,बालमुकंद मोहनलाल,मांगीलाल जयपुर,,गंगाबाई -पुरालाल जी शामगढ़,तुलसी बाई-मोतीलाल जी ढाबला,गुलाब बाई -रामलाल जी खेजड़ी,कस्तूरी बाई-शंकरलालजी भवानी मंडी)

*कारूलाल जी सोलंकी उमरिया बालोदा की वंशावली 7 पीढ़ी (नाथुजी,नारायण,कन्हैयालाल,दौलतराम,रामलाल,नानुराम,राजेंद्र,भवानीशंकर)

*ऊंकार जी राठौर गूँदी की वंशावली 7 पीढ़ी (भग्गाजी,शिवजी,अमराजी,कालूजी,धुराजी,मदन,शिवशंकर बुढ़ा)

*दौलत राम जी मकवाना रामपुरा 9 पीढ़ी वंशावली (भूराजी,किशनलाल, प्रभुलाल, राम रतन मोड़क,जगन्नाथ कोटा,शंकरजी,कन्हैयालाल उज्जैन )

*शंकर जी राठौर गूँदी (तनोडिया) की 12 पीढ़ी वंशावली (भंवरलाल बड़ोद,मांगीलाल शामगढ़,सुहाग बाई -कानाजी घसोई,धापू-पूराजी आवर,गोपीजी आसंदिया )
*नंदराम जी परमार बनी वंशावली 7 पीढ़ी (रामाजी ढलमु,वरदीचंद,किशनलाल बनी,भेरुजी एरिया,रोड़ी-भेरु सेमली


*किशन लाल जी परमार बनी की वंशावली 5 पीढ़ी (सजन-रामनारायण पावटी,गंगा-शंकरजी दसोरिया वाले),राधेशाम शामगढ़,गोरधन पावटी,बसंतीलाल बनी ,कांता-शामलाल बड़ोद)


*नारायण जी मकवाना मोड़क की वंशावली 7 पीढ़ी (भुरालालजी,भूली-बिरदीचंद गरोठ,किशनलालजी,रामप्रतापजी,केसर-रामलाल रामपुरा,धापू-फूलचंद गुडभेली,जगन्नाथजी)

*लक्ष्मणजी परमार दर्जी बाबुल्दा की वंशावली 7 पीढ़ी (नारायणी -गेंदाजी सोलंकी खड़ावदा,घासीजी ,सीताबाई-नंदराम मलहारगढ़,मांगीलाल सोलंकी शामगढ़,फूली-छगनलाल रामपुरा,रोड़मल शामगढ़,घासीरामजी बाबुल्दा,मेनाबाई-लक्ष्मण मनासा


*स्व.नाथू लाल जी पँवार दर्जी गारिया खेड़ी की वंशावली 8 पीढ़ी का विवरण (जयराम पँवार,बालीबाई-नंदराम बनी,नाथीबाई-गंगाराम जादव निपानिया,भगवान राठौर बनी,कन्हैयालाल ,कारूलाल गीताबाई -शंकरलाल खजूरी पंथ,सीताबाई -नानूराम पावटी,भंवरी-भेरुलाल मिश्रोली)

*हीरालाल जी गोयल अरनोद की वंशावली चार पीढ़ी (तोलारामजी,चांदमलजी,गौतमजी ,लालूरामजी ,रामगोपाल,शाम सुन्दर,दुर्गेश,

*किशन लाल जी सोलंकी भामखेड़ी की वंशावली 7 पीढ़ी

*हीरालाल जी परमार दर्जी थडोली से गुराडीया नरसिंग से किम गुजरात की वंशावली 6 पीढ़ी (नानीबाइ-पन्नालालजी रानीगांव,कंकुबाइ-कंवरलालजी पिपल्या,भवानीरामजी ,कन्हैयालालजी,सुरेश माहेश्वरी किम )

*केशुराम जी पँवार पिपल्या जोधा की 6 पीढ़ी वंशावली (सालगरामजी,कंवरलालजी,अंबारामजी,शांतिलाल,रामचन्द्र,नंदराम

*भेरूलाल जी पंवार दर्जी आवर की वंशावली 7 पीढ़ी (पुराजी,जगन्नाथजी,मथुराजी,प्यारेलालजी,कंवरलालजी,बंशीलालजी,सुरेन्द्रजी)

लालजीरामजी गोयल सुसनेर की वंशावली 4 पीढ़ी

*दौलत राम जी मकवाना रामपुरा (उज्जैन ,मोड़क ,कोटा की वंशावली 8 पीढ़ी (नारायणजी,भुराजी,रामकिशनजी,प्रभुलालजी,रामरतनजी,जगन्नाथजी,रमेशजी,कैलाशजी,रामप्रतापजी,रामदयालजी)

*स्व.उंकारलाल जी चौहान महुडिया (शामगढ़) की 6 पीढ़ी वंशावली(शंकरजी,भेरुजी,गंगारामजी,कंवरलालजी,रामचन्द्रजी,नंदकिशोरजी,ईश्वरजी शामगढ़)

* राम नारायण जी चौहान दर्जी शामगढ़ की वंशावली 4 पीढ़ी (गोपालजी,जगदीशजी,गोविंदजी,मनोहरजी,रमाबाई -शामलालजी डग,)


*स्व.घासीराम जी बाघेला सगोरिया की वंशावली 8 पीढ़ी(गुलाबजी,सालगरामजी,राधेशाम,मनोहरलाल,भेरुजी,केसर-धोकलजी बोरवनी,धापू-शिवलालजी ढाबला,चंपाबाई-कन्हैयालाल आवर )

*स्व॰ खीमाजी सोलंकी दर्जी अरनोदकी वंशावली 6 पीढ़ी ( गमेरजी ,गोरधनलालजी,मुकेश,भावेशजी नारायणगढ़//चंपालालजी,फकीरचंदजी,गोविंदजी,गोपेशजी अरनोद)


*दामोदर क्षत्रीय स्व॰रामप्रताप जी (परथाजी) पँवार आवर की वंशावली 6 पीढ़ी तक(कन्हैयालालजी ,मन्नालालजी,बालमुकंदजी,जगन्नाथजी राधेशामजी आवर ,मांगीलालजी टकरावद,प्रदीपजी संजीत,राधेशामजी सुवासरा )

*दामोदर क्षत्रीय प्यारजी चौहान दर्जी गर्रावद की वंशावली 7 पीढ़ी (फकीरचंदजी,राजेन्द्रजी,कैलाशजी टकरावद,रामचंदरजी,विनोदजी,मोहनजी,रमेशजी,गोविंदजी, चन्द्रशेखरजी प्रकाशजी मनासा,गोरधनजी मांगीलालजी अंबालालजी नांदवेल)






5.2.20

कारूलाल जी सोलंकी दर्जी उमरिया बालोदा की वंशावली ,Nathulal Baloda,kanhiayalal malipura,vardichand malipura,dolatram malipura,Deepak malipura

*इस वंशावली के निर्माण मे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी उपयोग मे लाई गई है फिर भी वंशावली त्रुटिविहीन हो ,ऐसा प्रयास किया गया है|
*वंशावली मे शीर्ष पुरुष के पुत्र और पुत्री के वंशज शामिल किए जाते हैं|
*जन्म और मृत्यु दिनांक मे कुछ गलत हो तो सूचित करें|
*पीढ़ी बताने वाले अंक नाम के पहिले यानि शुरू मे लिखे गए हैं|

*जहां भी  पुरुष की पत्नि का उल्लेख नहीं है ,आप जानते हों तो जरूर बतावें|
*सभी नाम लिंक रूप मे हैं ,लिंक खोलकर उस व्यक्ति की पूरी फाईल देख सकते हैं|

 

 सोलंकी वंश की कुलदेवी खीमज माताजी
1. कारूलाल जी सोलंकी उमरिया बालोदा b. September 12, 1875; d. December 3, 1937
2. नाथुलाल जी सोलंकी उमरिया बालोदा b. 1898; d. 1965
3. नारायण जी सोलंकी उमरिया बालोदा b. 1923; d. 1997
4. कन्हैयालाल सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1951
└ +कला बाई-कन्हैयालाल सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1948
5. राधेशाम सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1973
└ +गायत्री -राधेशाम सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1979; d. February 4, 2020
6. मधु पिता राधेशाम सोलंकी मालीपुरा b. 1996
6. रवीना पिता राधेशाम सोलंकी मालीपुरा b. 2001
6. अंतिम कुमारी पिता राधेशाम सोलंकी मालीपुरा b. 2007
6. नीरज सोलंकी मालीपुरा b. 2009
6. खुशबू पिता राधेशाम सोलंकी मालीपुरा b. 1999
5. शामलाल सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1978
└ +रेखा ड/ओ राम्र्ष सोलंकी दर्जी डग b. 1980
5. शामूबाई ----------मिटनखेड़ी
4. सीता बाई-------डग
4. वरदीचंद सोलंकी मालीपुरा
4. दौलतराम जी सोलंकी दर्जी मालीपुरा
5. शांतिबाई -रमेश पँवार रामपुरा b. 1955
└ +रमेश पंवार दर्जी रामपुरा--98269-81755 b. 1976
6. गोपाल पँवार रामपुरा b. 1980
└ +रेखा पिता बोतलाल पँवार गरोठ b. 1985
6. गोविंद पंवार दर्जी रामपुरा--८४३५३-05372 b. 1982
5. रामलाल सोलंकी दरजी मालीपुरा b. 1960
└ +सुमित्रा -राम लखन सोलंकी मालीपुरा b. 1963
6. राकेश सोलंकी दरजी मालीपुरा b. August 15, 1979
└ +पिंकी - राकेश सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1982
7. जिया पिता राकेश सोलंकी दर्जी मालीपुरा
7. देवराज सोलंकी दर्जी मालीपुरा
6. ममता-गोविन्द पंवार गारियाखेडी b. 1985
6. मीना-मनोज चौहान दरजी ढेलवाडी b. 1987
6. रेखा सोलंकी दरजी मालीपुरा b. 1989
5. धापूबाई-भेरूलाल परमार करावन b. 1962
└ +भेरूलाल परमार दरजी करावन--97832-66082 b. 1969
6. मांगीलाल-भेरुलाल परमार करावन b. 1988
6. रेखा बाई -रूपचंद परमार दर्जी पाटन b. 1990
6. संगीता पिता भेरूलाल परमार दर्जी करावन b. 1992
6. गोविन्द परमार दर्जी करावन --९४२४८-53257
5. भवानी शंकर सोलंकी दर्जी मालिपुरा b. 1963
└ +सोहन बाई -भवानी शंकर सोलंकी मालीपुरा b. 1964
6. राजेंद्र सोलंकी दरजी मालीपुरा b. 1987
└ +चंद्राबाई पिता कमलेश जादव ओसारा b. 1989
6. सुनीता -बाला शंकर चौहान लसुडिया b. 1988
└ +सुनीता-बालाशंकर चौहान दरजी लसुडिया b. 1990
6. दीपक सोलंकी दरजी मालीपुरा b. 1995
5. इंदिरा-बालचंद जादव मालीपुरा b. March 26, 1974
└ +बालचंद जादव दरजी मालीपुरा b. 1970
6. seema jadav malipura b. 1996
6. pankaj jadav darji malipura b. 1997
6. nita jadav malipura b. 1999
5. संतोष बाई पिता दौलत राम जी सोलंकी मालीपुरा b. December 21, 1976
└ +शिव लाल राठौर बंजारी
5. राजेंद्र सोलंकी दरजी मालीपुरा b. 1987; d. June 15, 2019
└ +अमृत बाई - राजेन्द्र सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1973
6. ज्योति सोलंकी दरजी मालीपुरा--8839053064 b. 1991
6. हरीश सोलंकी दर्जी मालीपुरा---8107580042 b. 1993
6. किरण सोलंकी दरजी मालीपुरा--8239032843 b. 1999
4. नानुराम जी सोलंकी मालीपुरा
└ +नानीबाई -नानुराम सोलंकी दर्जी मालीपुरा b. 1926; d. 2012

डॉ.दयाराम आलोक,लेखक 

**************

मैं बढ़ा ही जा रहा हूँ-शिवमंगल सिंह 'सुमन

सरहदें बुला रहीं.- डॉ॰दयाराम आलोक

हम पंछी उन्मुक्त गगन के-शिवमंगल सिंह 'सुमन'

सूरदास के पद

रात और प्रभात.-डॉ॰दयाराम आलोक

घाघ कवि के दोहे -घाघ

मुझको भी राधा बना ले नंदलाल - बालकवि बैरागी

बादल राग -सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

आओ आज करें अभिनंदन.- डॉ॰दयाराम आलोक

प्रेयसी-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

साँसो का हिसाब -शिव मंगल सिंग 'सुमन"

राम की शक्ति पूजा -सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

गांधी के अमृत वचन हमें अब याद नहीं - डॉ॰दयाराम आलोक

बिहारी कवि के दोहे

रात और प्रभात.-डॉ॰दयाराम आलोक

कबीर की साखियाँ - कबीर

सरहदें बुला रहीं.- डॉ॰दयाराम आलोक

बीती विभावरी जाग री! jai shankar prasad

हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती

उन्हें मनाने दो दीवाली-- डॉ॰दयाराम आलोक

रश्मिरथी - रामधारी सिंह दिनकर

सुदामा चरित - नरोत्तम दास

यह वासंती शाम -डॉ.आलोक

तुमने मेरी चिर साधों को झंकृत और साकार किया है.- डॉ॰दयाराम आलोक

स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से ,गोपालदास "नीरज"

गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ मे बालकों को पुरुष्कार वितरण

कुलदेवी का महत्व और जानकारी

किडनी फेल (गुर्दे खराब ) की रामबाण औषधि

किडनी फेल रोगी का डाईट चार्ट और इलाज

प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब रुकावट की कारगर हर्बल औषधि

सिर्फ आपरेशन नहीं ,किडनी की पथरी की १००% सफल हर्बल औषधि

सायटिका रोग की रामबाण हर्बल औषधि

हिन्दू मंदिरों और मुक्ति धाम को सीमेंट बैंच दान का सिलसिला

डॉ.दयाराम आलोक का जीवन परिचय