11.9.24

डॉ. दयाराम आलोक जी के कार्यों और उपलब्धियों का विवरण

               

   

डॉ. दयाराम आलोक जी के कार्यों और उपलब्धियों का विवरण निम्नलिखित है:

1. अखिल भारतीय दामोदर दर्जी महासंघ का गठन (14 जून 1965)

2. दर्जी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह (23 जून 1966)

3. मध्य प्रदेश और राजस्थान के 6 चयनित जिलों के मंदिरों और मुक्ति धाम में दर्शनार्थियों के लिए बैठक सुविधा उन्नत करने हेतु 100 से भी ज्यादा संस्थानों को नकद दान और सैंकड़ों सिमेन्ट बेंच भेंट करना।

4. दर्जी समाज की वैश्विक पहिचान के लिए 15 हजार व्यक्तियों को एक ही वंशवृक्ष में समाविष्ट कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराना।

5. रामपुरा नगर में 1981 के दर्जी समाज के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन के रूप में मंदसौर जिले में सामूहिक विवाह की परम्परा का सूत्रपात करना।

6. निज वित्त पोषित पहला निशुल्क दर्जी सामूहिक सम्मेलन बोलिया ग्राम में 2010 में आयोजित करना।

7. जाति इतिहास लेखक के रूप में सैकड़ों भारतीय जातियों की उत्पत्ति और जानकारी (link unavailable) वेबसाइट पर उपलब्ध कराना।

इन उपलब्धियों से पता चलता है कि डॉ. दयाराम आलोक जी ने दर्जी समाज के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और समाज के विकास के लिए काम किया है

कोई टिप्पणी नहीं: